मधेपुरा में कुछ पेट्रोल पम्पों के द्वारा माप से कम पेट्रोल देने के बाद कई पेट्रोल पम्प पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कस रहा है.
जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के एस डी ओ एस जेड हसन के नेतृत्व में उदा किशुनगंज के माधुरी फ्यूल सेंटर और बिहारीगंज के सोमानी फ्यूल सेंटर पर छापामारी कर कम माप की शिकायत पर पम्प को तत्काल सील कर दिया है।
छापामारी अभी रात के नौ बजे तक आगे भी अन्य पम्प पर जारी रहने की सम्भावना है। इस बावत एस डी ओ से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
छापामारी अभी रात के नौ बजे तक आगे भी अन्य पम्प पर जारी रहने की सम्भावना है। इस बावत एस डी ओ से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
उदाकिशुनगंज और बिहारीगंज में पेट्रोल पंपों पर छापा, कम माप की मिली शिकायत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 09, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 09, 2017
Rating:
