पंचायत समिति की बैठक में विधायक के सामने कई गड़बड़ियाँ उजागर

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शंभू प्रसाद यादव ने की।

बैठक में आज पहली बार क्षेत्रीय  विधायक नरेंद्र नारायण यादव और अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन उपस्थित थे। बैठक की शुरूआत में शिक्षा पर बातें हुई जिसमें चौसा प्रखंड स्थित मोरसंडा के धनेशपुर, लौआलगान पश्चिमी के अभिरामपुर बासा का मामला सामने आया। कहीं भवन निर्माण में गड़बड़ी  तो कहीं शिक्षक लापता होने की बात सामने आई। उसके बाद सड़क पर बातें आई। चौसा से सिरोही फुलौत मोरसंडा से  धनेशपुर के कई सड़कों का मामला सामने आया। संबंधित अधिकारियों से उन पर चर्चा हुई और जहां कमी हो ठीक  करने को कहा गया। उसके बाद चर्चा मनरेगा पर आई। जिसमे माननीय विधायक ने जनता हाई स्कूल मैदान की मिट्टी भराई तथा कृष्ण टोला पोखर और मोरसंडा के तीनमुही पोखर की सौंदर्यीकरण की बात आई। आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के निर्माण की बात सामने आई। जिस पर संबंधित अधिकारी को अविलंब कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। उसके बाद माननीय अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बाबा विशुराउत में शौचालय निर्माण  बनाने का निर्णय लिया गया। शिक्षा एवं स्कूल भवन चर्चा में पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुमार, घोषइ मुखिया सुनील कुमार यादव, मुखिया लौआलागन पश्चिमी संतोष कुमार साह, मोरसंड मुखिया विद्यानंद पासवान मोरसंड प्रा0 म0 वि0 मोरसंड का मामला, कब्रिस्तान घेरा बंदी तथा परवरिश योजना के तहत जिन बच्चों के माता पिता नहीं है और जो लोग एच आई वी पॉजिटिव के शिकार है या जिनको को कुष्ट रोग हो गया है उन के लिए बिहार सरकार परवरिश योजना के तहत आँगनबड़ी सेविका के द्वारा बाल विकास पदाधिकारी के द्वारा उसे प्रोत्साहन राशि देगी। इसकी जानकारी बाल विकास परियोजना पदधिकरी कुमारी रेखा ने दी। साथ कई मुद्दे पर बात उठाई गई।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी झंनु मल्लिक, उप प्रमुख शशि कुमार दास समेत कई अधिकरी प्रखंड कृषि पदाधिकारी किशोरी रजक, पंचायती राज जे ई जय कुमार सिंह, ग्रामीण बैंक मेनेजर अरजपुर बी के ठाकुर, मनरेगा कनीय अभियंता पुरुषोत्तम कुमार, ग्रामीण बैंक मेनेजर फुलौत उपेन्द्र कुमार, पशु चिकित्सक पदाधिकारी गगन कुमार, ग्रामीण बैंक मेनेजर रोहित कुमार, तकनिकी पर्वेक्षक सर्व शिक्षा अभियान अशोक कुमार, शाखा प्रबधक ग्रामीण बैंक कलासन ऋषिकेश कुमार, पी एच डी जे ई और जन प्रतिनिधि मुखिया और पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे। 
पंचायत समिति की बैठक में विधायक के सामने कई गड़बड़ियाँ उजागर पंचायत समिति की बैठक में विधायक के सामने कई गड़बड़ियाँ उजागर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 11, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.