मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत में बुधवार से पंचायत सरकार भवन पड़वा नवटोल के प्रांगण में 20 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जा रहा है.
जिसमें मुख्य रूप से अपनी मांगे रखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया पंचायत सचिव रोजगार सेवक और आवास सहायक के द्वारा पंचायत सरकार भवन के कार्यालय में काम किया जाए, सभी मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत काम में लिया जाए, सभी वार्ड के बी. पी.एल परिवार के दरवाजे पर उचित मिट्टी दिया जाए, मजदूरों के जॉब कार्ड की मजदूरी से संबंधित पासबुक बिचौलियों के द्वारा दबा कर रखा जाता है, जो सभी मजदूरों को अविलंब दिया जाए. मनरेगा मजदूर के खाते में बिचौलियों के द्वारा चकमा देकर चकमा देकर राशि निकाली जाती है, इस पर अविलंब कार्रवाई की जाए. वार्ड नंबर 1, 2, 3,7,9 में बी पी एल परिवार को मिट्टी देने के नाम पर सिर्फ मजाक किया गया, जिसका उच्चस्तरीय जांच करवाया जाए. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई , परिवारिक लाभ, विकलांग पेंशन अविलंब दिया जाए. स्वस्थ भारत मिशन के तहत प्रत्येक परिवार को शौचालय निर्माण के लिए समुचित सहयोग राशि उपलब्ध करवाई जाए. वार्ड नंबर 2 3 और 4 में पीसीसी ढलाई में बिल्कुल अनियमितता बरती गई है, जिसकी जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय. मुख्यमंत्री कन्या विवाह के सभी स्वीकृत लाभार्थियों को राशि भुगतान किया जाए पंचायत निधि कोष के नाम पर लोगों से जबरन वसूल किया जा रहा है इसे अविलंब बंद किया जाए इंदिरा आवास योजना के तहत सभी लाभुकों को द्वितीय किस्त का भुगतान या जाए. पड़वा नवटोल राम टोला से बिंद टोला तक मिट्टी भराई कर सोलिंग लगाकर अविलंब पीसीसी ढलाई निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाए. नवसृजित विद्यालय मुस्लिम टोला पड़वा नवसृजित विद्यालय संत नगर नवसृजित विद्यालय बिंद टोला को बिहार सरकार की जमीन अधिकृत कर भवन निर्माण करवाया जाए. वार्ड नंबर 7 से NH 107 तक ततमा टोला पीपल घाटी तक सड़क निर्माण करवाया जाए. सभी किसान को किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाया जाए, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पड़वा में प्रत्येक दिन चिकित्सक की उपस्थिति एवं दवाई की समुचित व्यवस्था की जाए. महादलित दलित एवं अल्पसंख्यक के छूटे हुए परिवार को प्रधानमंत्री आवास करवाया जाए.
आमरण अनशन पर मुख्य रूप से सिंटू कुमार, पूर्व सरपंच अनिल कुमार, तेज नारायण यादव, नंदकिशोर यादव, अखिलेश यादव, नंदकिशोर मिश्र, लक्ष्मीदास, उपेंद्र दास, नेति दास, जागो दास, बुद्धम दास, संतोष पासवान, प्रखंड अध्यक्ष दलित सेना मुरलीगंज पंकज दास, आशीष कुमार, उमेश ऋषिदेव, मोहम्मद आमीन, महेंद्र पासवान, सुरेंद्र शर्मा, रमण कुमार, सतपाल कुमार, संजय यादव, अखिलेश यादव, टुनटुन पासवान आदि उपस्थित थे.
सरकारी योजनाओं में अनियमितता से आजिज ग्रामीणों ने शुरू किया आमरण अनशन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 11, 2017
Rating: