स्वतंत्रता सेनानी बोध नारायण सिंह को उनके गाँव जाकर एसडीओ ने किया सम्मानित

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत आज महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रखंड कार्यालय में गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा इस अवसर पर गांधी यात्रा का व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया.

     व्याख्यान कार्यक्रम के उपरांत मुरलीगंज प्रखंड के दिग्धी पंचायत
के वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी बोध नारायण सिंह को सरकार के प्रतिनिधि के रुप में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला द्वारा आज उनके पैतृक आवास दिग्घी गांव पहुंचकर सम्मानित किया गया. वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी जो चलने फिरने में असमर्थ हैं, उनके पैतृक निवास पर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर दिग्धी पंचायत के मुखिया के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी बौध नारायण सिंह के निवास स्थान पर मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला द्वारा नारायण सिंह को माल्यार्पण किया गया एवं गांधी टोपी, खादी का शाल आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया.
      समारोह में प्रखंड प्रमुख, पंचायत के मुखिया संतोष पासवान, सरपंच विवेकानंद सिंह, निशांत कुमार बौआ, कुंदन कुमार, यादव रामनरेश कुमार, नवीन सिंह, घनश्याम सिंह, नवल किशोर सिंह, अरुण यादव, नाथो यादव, विष्णुदेव ठाकुर, प्रमोद कुमार, देवनारायण साह आदि उपस्थित थे.
स्वतंत्रता सेनानी बोध नारायण सिंह को उनके गाँव जाकर एसडीओ ने किया सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी बोध नारायण सिंह को उनके गाँव जाकर एसडीओ ने किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 17, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.