मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के केवटगामा – कोरलाही पथ पर कोरलाही पुलिया के पास नशे की हालत में 4 लीटर देशी महुआ शराब के साथ 45 वर्षीय सूरज ऋषिदेव को गिरफ्तार कर लिया ।
जानकारी के अनुसार लोगों ने सूरज ऋषिदेव खुलेआम शराब पीकर शराब के नशे में झूमते देखा तो इसकी गुप्त सूचना कुमारखंड पुलिस को दी । सूचना के आधार पर कुमारखंड के प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह , एसआई राजेंद्र प्रसाद सिंह, एसआई बीडी यादव एवं एएसआई मनोज पासवान के साथ केवटगामा की ओर झूमते-गाते और डगमगाते जा रहे सूरज ऋषिदेव को नशे की हालत में चार लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार सूरज ऋषिदेव कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत के केवटगामा वार्ड नंबर 11 का निवासी है ।
झूमते-गाते शराबी को पुलिस ने चार लीटर देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 16, 2017
Rating:
