
जिसमें स्थानीय लोग व प्रतिनिधियों ने भी एक साथ मिलकर भारत स्वच्छता सफाई अभियान पूरा किया ।
मजे की बात तो तब देखने को मिली 11:30 बजे तक प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी एवं इस कार्यालय के सभी कर्मी, कृषि पदाधिकारी जयंत रजक व इस कार्यालय के कर्मी, बालविकास परियोजना की अधिकारी कुमारी श्वेता व इस कार्यालय के कर्मी व खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कुमार आशीष के भी कार्यालय से एक कर्मी इस सफाई कार्यक्रम में नहीं दिखे. । इन सभी कार्यालयों में ताला बंद देखे गए । इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत में स्वच्छता अभियान कैसे कारगर होगा जब पदाधिकारियों ही इस अभियान से समय पर अनुपस्थित रहेंगे।
उधर घैलाढ़ थाना अध्यक्ष राजेश कुमार टू के नेतृत्व में भी अपने सभी पुलिस बल के साथ सफाई स्वच्छता अभियान को एक साथ होकर थाना परिसर में झाडू लगाकर सफाई अभियान चलाया। वही परमानंदपुर ओपी अध्यक्ष रणबीर कुमार रावत परमानपुर पंचायत के मुखिया किरण देवी ने एवं पंचायत के सभी वार्ड सदस्य ने भी पुलिस बल के साथ सफाई अभियान चलाया। मौजूद ASI पशुपति सिंह, ASI मणिकांत झा, ASI श्रवण कुमार, ASI संजय कुमार आदि पुलिसकर्मी इस सफाई अभियान में भाग लिए।
मौके पर इस सफाई अभियान मैं अंचल के कर्मी शंकर राय, नाजीर जयकुमार यादव, प्रभारी सीआई बृजेश कुमार, झिटिकिया पंचायत मुखिया जवाहर प्रसाद यादव, धीरेंद्र कुमार यादव, घैलाढ़ पंचायत समिति सदस्य तरुण देवराम आदि कर्मी व प्रतिनिधि मौजूद थे।
मजे की बात तो तब देखने को मिली 11:30 बजे तक प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी एवं इस कार्यालय के सभी कर्मी, कृषि पदाधिकारी जयंत रजक व इस कार्यालय के कर्मी, बालविकास परियोजना की अधिकारी कुमारी श्वेता व इस कार्यालय के कर्मी व खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कुमार आशीष के भी कार्यालय से एक कर्मी इस सफाई कार्यक्रम में नहीं दिखे. । इन सभी कार्यालयों में ताला बंद देखे गए । इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत में स्वच्छता अभियान कैसे कारगर होगा जब पदाधिकारियों ही इस अभियान से समय पर अनुपस्थित रहेंगे।
उधर घैलाढ़ थाना अध्यक्ष राजेश कुमार टू के नेतृत्व में भी अपने सभी पुलिस बल के साथ सफाई स्वच्छता अभियान को एक साथ होकर थाना परिसर में झाडू लगाकर सफाई अभियान चलाया। वही परमानंदपुर ओपी अध्यक्ष रणबीर कुमार रावत परमानपुर पंचायत के मुखिया किरण देवी ने एवं पंचायत के सभी वार्ड सदस्य ने भी पुलिस बल के साथ सफाई अभियान चलाया। मौजूद ASI पशुपति सिंह, ASI मणिकांत झा, ASI श्रवण कुमार, ASI संजय कुमार आदि पुलिसकर्मी इस सफाई अभियान में भाग लिए।
मौके पर इस सफाई अभियान मैं अंचल के कर्मी शंकर राय, नाजीर जयकुमार यादव, प्रभारी सीआई बृजेश कुमार, झिटिकिया पंचायत मुखिया जवाहर प्रसाद यादव, धीरेंद्र कुमार यादव, घैलाढ़ पंचायत समिति सदस्य तरुण देवराम आदि कर्मी व प्रतिनिधि मौजूद थे।
मधेपुरा: घैलाढ़ में स्वच्छता अभियान के दौरान कई अधिकारी अनुपस्थित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 16, 2017
Rating:
