मधेपुरा जिला चौसा थाना अंतर्गत अलग अलग जगह से रात्रि गश्ती के दौरान अलग अलग जगह से 54 पाउच देशी शराब के साथ 5 लोगों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया की रविवार के रात्रि गश्ती के दौरान चौसा थाना अंतर्गत कलासन बाजार से बीरवल साह और बिनोद कुमार के पास से 28 पाउच देशी शराब बरामद किया गया।वही चौसा पूर्वी पंचायत के खोखन टोला रोड में मुकेश यादव के पान दुकान से 26 पाउच देशी शराब बरामद किया गया तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया । तथा चिरौरी से दो लोगों को झूमते हुए गिरफ्तार किया गया है।और उसकी मेडिकल जाँच करवाया गया जिसकी पहचान सालदेव ऋषिदेव मोरसंड टोला सेवक रूप में कार्यरत है। दूसरा दुलारचाँद सदा इन सभी क़ानूनी कारवाही करते हुए चौसा थाना कांड संख्या 60,61,62/2017 उत्पाद धरा 20 ए और 37 बी सी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।
होली के रंग को शराब के नशे में भंग करने वाले को भेजा गया जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 13, 2017
Rating: