मधेपुरा में होली का उत्साह इस वर्ष कुछ अलग और बेहतर ढंग से दिखा. युवकों ने जिले भर में अलग-अलग तरीकों से होली मनाई तो मधेपुरा जिला मुख्यालय में मटका फोड़ कार्यक्रम ख़ास आकर्षण रहा.
जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी चौक पर इस बार भी उंचाई पर मटका लटकाया गया और युवकों की अलग-अलग टोली एक दूसरे के कन्धों पर चढ़कर मटका फोड़ने का प्रयास करते रहे. पर अंत में स्थानीय राज कुमार नाम का युवक मटका फोड़ने में सफल रहा.
जयपालपट्टी के वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने प्रोत्साहन के रूप में ₹ 551 युवक राज कुमार को दिए. मौके पर आयोजक माया के उपाध्यक्ष दीपक यादव, रोशन यादव, भाष्कर कुमार, सोनू बॉस, मनीष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
(नि.सं.)
रोमांचक और आकर्षण का केंद्र रहा मधेपुरा में मटका फोड़ कार्यक्रम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 13, 2017
Rating: