3 साल
के एक बच्चे की दर्दनाक मौत की खबर मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र के बलुआहा
नदी में डूब जाने से होने की मिली है, जिसके बाद टोले में मातम पसर गया है.
मिली जानकारी के अनुसार आज दिन के 11:00 बजे थानाक्षेत्र
के रामपुर वार्ड नं. 7 से संतोष साह का तीन
वर्षीय बेटा राजेश लापता हो गया. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी करीं घंटे भर
बच्चे का पता नहीं चल सका. पिता मुरलीगंज से जब लौट कर आये तो उसे बेटे के गायब होने
की सूचना मिली तो वह खोजते नदी के किनारे गया. जहाँ बच्चे के शरीर को तैरते देखा. निकालने
पर पता चला कि अब उसमे जान बाकी नहीं है. अंदाजा है कि बच्चा खेलते हुए नदी के पास
चला गया होगा और फिसल कर डूबने से उसकी मौत हो गई होगी.
खेलने के दौरान 3 साल का लड़का बलुआहा नदी में डूबा, मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 28, 2017
Rating:
