मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के सोनाय बाबा स्थान, पश्चिम टोला वार्ड नं०-02 के प्रांगण में मंगलवार को महिला पर्यवेक्षिका राजकुमारी देवी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.
बैठक में घैलाढ़ पंचायत, श्रीनगर एवं रतनपुरा पंचायत के सभी सेविकाओं ने भाग लिया. अध्यक्षता कर रही एलएस राजकुमारी देवी ने सेविकाओं को कई निर्देश दिए और 0-6 माह के बच्चे को कैसे स्तनपान कराया जाता है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. वहीँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ से आए ब्लॉक मैनेजर सोनी गाँधी ने सेविकाओं को ‘सेहत में आएगी बहार -जब अलग कटोरी में होगा आहार’ पर चर्चा करते हुए जन्म के छः माह के बाद बच्चों के उपरी आहार की सही मात्रा के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई.
मौके पर रूबी कुमारी, रेनू कुमारी, विमला रानी, प्रेमलता कुमारी आदि सभी सेविकाएं मौजूद थी.
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
मौके पर रूबी कुमारी, रेनू कुमारी, विमला रानी, प्रेमलता कुमारी आदि सभी सेविकाएं मौजूद थी.
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
‘सेहत में आएगी बहार, जब अलग कटोरी में होगा आहार’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 22, 2016
Rating: