सरकार की ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ मधेपुरा में एम्बुलेंसकर्मी हड़ताल पर

मधेपुरा में 102 यानि एम्बुलेंस कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं और स्पष्ट किया कि वे सरकार की ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ उतरे हैं.
बताया गया कि 102 Ambulence कर्मियों से कार्य नहीं लेने एवं भाड़े के वहां से कार्य करने संबंदी आदेश संख्यां पत्रांक SHSB-GA-1710-2016 व ज्ञापांक 5007 दिनांक 29.10.2016 के आलोक में एम्बुलेंस कर्मी जिला स्वास्थ्य समिति नहीं बल्कि सरकार के ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ राज्यव्यापी हड़ताल पर हैं. इन कर्मियों की मांगे नियमित करने, कुशल मजदूर की तरह वेतन देने, काम का घंटा तय करने, साप्ताहिक अवकाश देने, दुर्घटना में मौत या विकलांग होने पर दस लाख और पांच लाख रूपये देने आदि हैं.
    मधेपुरा में एम्बुलेंस कर्मियों ने सिविल सर्जन से मांग की कि उनकी मांगें पूरी की जाय.
सरकार की ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ मधेपुरा में एम्बुलेंसकर्मी हड़ताल पर सरकार की ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ मधेपुरा में एम्बुलेंसकर्मी हड़ताल पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 22, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.