कहते हैं सौ चोट सुनार के तो एक चोट लोहार
के. अक्सर चोरी में कामयाब होने वाला चोर जब पब्लिक की गिरफ्त में आता है तो फिर धुनाई
होना तय मानिए.
मधेपुरा जिला मुख्यालय में सोमवार की देर
शाम हनुमान मंदिर के पास बैक ऑफ इंडिया के करीब PHD के
इन्जीनियर बाजार मॆ सब्जी खरीद रहे रहे थे. इसी क्रम मॆ नीचे झुके की जेब से बड़ी
चालाकी के साथ उनका मोबाइल निकाल लिया. जब उनको शक हुआ तब अपने जेब को देखा मोबाइल
नही था. जिस लड़के ने धक्का दिया उन पर नज़र गई तो वो लड़का जेब मॆ मोबाइल रख रहा था.
इतने मॆ वो लड़का भागने लगा तब उसे खदेड़कर पकड़ लिया औऱ उसके जेब से मोबाइल मिला.
युवक कटिहार का रहने वाला है अपना
नाम बदल बदल कर बताता है औऱ बताया कि सोमवार को ही उसने शहर मॆ तीन चार जगह चोरी जी
घटना को अंजाम दिया. आज़ पकड़ा गया तो काफी भीड़ हो जाने के कारण पब्लिक से धुनाई भी
हुई. बाद मॆ कमांडो दस्ता उस लड़के को थाना ले कर आ गये. पुलिस पूछताछ कर रही है और
इस के साथ औऱ भी साथी होने की आशंका है.
(रिपोर्ट: महताब अहमद)
मधेपुरा शहर में मोबाइल चोर धराया, जमकर हुई धुनाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 25, 2016
Rating:

No comments: