मैजिक का टायर पंक्चर होना बनी बदकिस्मती, कालाबाजारी का चावल जब्त

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में कालाबाजारी का 35 पैकेट चावल ले जा रहे टाटा मैजिक वाहन के साथ एक व्यक्ति को एम.ओ. ने अपनी गिरफ्त में ले लिया.
    जानकारी के अनुसार एक लाल रंग मैजिक बीआर 19 एफ 6973 जनवितरण प्रणाली का 35 पैकेट चावल कालाबाजारी के लिए लेकर जा रहा था. सिंहेश्वर-मघेपुरा पथ पर सबैला के पास मैजिक का टायर पंचर हो जाने के कारण उसको पंचर बनवाने के दौरान मार्केटिंग ऑफिसर नरेश जायसवाल ने संदिग्ध हालत में देख पूछताछ किया. शक होने के बाद एम.ओ. श्री जायसवाल ने चावल को जप्त कर सबैला के डीलर सह पैक्स अध्यक्ष रघुनाथ यादव के पास पुनः जमा करा दिया. जिसमे 11 पैकेट प्लास्टिक 24 पैकेट जूट का बोरा था.
    मैजिक और गिरफ्तार युवक को थाना के हवाले कर दिया गया है. सूत्रों से पता चला है कि वह लगभग सभी डीलरों से चावल इकट्ठा कर कालाबाजारी के लिए लेकर जाता था. चावल के पकडे जाने से डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है.
मैजिक का टायर पंक्चर होना बनी बदकिस्मती, कालाबाजारी का चावल जब्त मैजिक का टायर पंक्चर होना बनी बदकिस्मती, कालाबाजारी का चावल जब्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 11, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.