
किसानों के पटसन जो पानी में डुबोए गए थे, वह भी बह कर बहुत दूर जा चुके हैं. बता दें कि यह नहर कुमारखंड प्रखंड के बेषाढ़ होते भंगाह चांदपुर, नारायणपुर, पकिलपार होते दिघी की ओर जाती है. नाहर पिछले चार पाँच दिनों से तबाही मचाने के लिए आतुर थी और लबालब भर कर कभी भी टूट जाने की स्थिति में थी. नहर का कहर जारी है और नारायणपुर गोढयारी टपरा टोला के कई बस्ती के हजारों लोग प्रभावितहो सकते हैं. आस पास के लोग पूरी तरह भयभीत हैं.
स्थानीय संतोष कुमार, अनिल राय, वार्ड सदस्य पवन यादव ने बताया कि इस संबंध में प्रखंड कार्यालय में जानकारी दी गई लेकिन विभागीय अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखाई.
नहर का कहर: मधेपुरा में पकिलपार नहर टूटी, सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 11, 2016
Rating:

No comments: