
मिली जानकारी के अनुसार सहरसा से कटिहार जाते समय सहरसा में इसका समय 11:20 बजे है जो यदि निर्धारित समय से चलती है तो 11:40 बजे मधेपुरा पहुँचती है. बताया गया कि कोसी और जानकी एक्सप्रेस के समय में महज 10 मिनट का अंतर है.
मधेपुरा स्टेशन पर आज जानकी एक्सप्रेस आने के बाद कई लोगों का कहना था कि जानकी एक्सप्रेस का मुरलीगंज स्टेशन पर नहीं रूकना मधेपुरा समेत अन्य जगहों और मुरलीगंज के उन लोगों के साथ छलावा है जो नियमित या कभी-कभार भी इन स्टेशनों के लिए सफ़र करते हैं. एक और हैरत की बात ये भी सामने आई है कि मुरलीगंज ठहराव न होने के बावजूद जानकी एक्सप्रेस का टिकट आज सहरसा से मुरलीगंज के लिए खरीदा गया है.
उधर पटना जाने के लिए सहरसा से खुलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस का मधेपुरा से कोई मेल ट्रेन अबतक नहीं होने पर भी यात्रियों ने आपत्ति जताई है.
जानकी एक्सप्रेस का मुरलीगंज ठहराव नहीं होने पर आक्रोश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 23, 2016
Rating:

No comments: