
होटल मधेपुरा के मैनेजर नागेश्वर कुमार से मिली जानकारी के अनुसार आज दिन के करीब 11 बजे होटल के पहले तल्ले पर अवस्थित रूम नं. 202 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. पर होटल में मौजूद कर्मचारियों और आसपास के दुकानदारों ने दौड़ कर होटल में रखे अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया और होटल एक बड़े हादसे से बच गया.
हालांकि दुर्घटना में ए.सी., पंखा, स्टेबलाइजर, बेड आदि जल गए. संयोग अच्छा था कि एक दिन पहले ही कमरा खाली किया जा चुका था.
मधेपुरा होटल में लगी आग, बड़ा हादसा टला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 28, 2016
Rating:

No comments: