चौसा पुलिस ने बरामद किया 100 पैकेट देशी शराब



एक तरफ जहाँ बिहार सरकार एक तरफ देशी शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने जारही है वही इसका गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है.
    मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के अरजपुर गांधी उच्च विद्यालय के सामने जब चौसा थाना के मोबाइल टाईगर टीम सुबह में गस्ती कर रही थी तो एक सायकिल सवार व्यक्ति पर सदेह हुआ. जाँच पर उसके सायकिल पर बोरे में 100 पैकेट देशी शराब  था. पुलिस ने शराब बरामद कर भागलपुर जिले के ढोलबज्जा दियरा निवासी उस व्यक्ति अखिलेश शर्मा को हिरासत में ले लिया. बरामद शराब के नकली होने की भी आशंका जताई जा रही है.
        चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह  ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर और लोगों की तलाश जारी है. 

    सूत्रो का मानना है कि आगे पंचायत चुनाव है, इस वजह से इस तरह के कारोबार में इजाफा हुआ है. दूसरी ओर सूत्र बताते हैं कि नकली शराब बनाने का काम चौसा से करीब 20 कि0 मि0 दूरी पर नवगछिया के आस पास धड़ल्ले से चलता है. वहा से कदवा, लौआलगान, चौसा, अरजपुर, पुरैनी, डोभा, मोहनपुर, रूपौली आदि इलाके में देशी शराब की आपूर्ति की जाती है.
चौसा पुलिस ने बरामद किया 100 पैकेट देशी शराब चौसा पुलिस ने बरामद किया 100 पैकेट देशी शराब Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 24, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.