मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में अभी अभी एक व्यवसाई ने अचानक हिम्मत दिखाते हुए खुद को अपराधियो के चंगुल में जाने से बाल-बाल बचा लिया.
मिली जानकारी के घटना स्टेशन रोड में घटी है. बताया गया कि कपड़ा व्यवसायी पिन्टु गुप्ता बाजार से अपने घर स्टेशन रोड में आगे बढ़ रहा था कि इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार हथियार से लैस अपराधी ने उसे हथियार सटाकर अपनी गिरफ्त में लेना चाहा. लेकिन पिंटू गुप्ता उसकी ओर चादर फेंक कर विपरीत दिशा में तेजी से भागा जिससे उसकी जान बची. हल्ला करने पर अपराधी स्टेशन की दिशा में भाग खड़ा हुआ.
ज्ञात हो कि कल हुई हत्या की घटना से अभी लोग उबर भी नहीं पाए है कि इस घटना से लोग अपने आप को काफी असुरक्षित महसूस करने लगे है और साथ ही लोगों का आक्रोश प्रशासन पर गहराने लगा है.
हालाँकि पुलिस को सूचना देने पर पुलिस फौरन आई पर तब तक अपराधी भाग चुका था.
(Photo edited and added on 10.30 pm)
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मिली जानकारी के घटना स्टेशन रोड में घटी है. बताया गया कि कपड़ा व्यवसायी पिन्टु गुप्ता बाजार से अपने घर स्टेशन रोड में आगे बढ़ रहा था कि इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार हथियार से लैस अपराधी ने उसे हथियार सटाकर अपनी गिरफ्त में लेना चाहा. लेकिन पिंटू गुप्ता उसकी ओर चादर फेंक कर विपरीत दिशा में तेजी से भागा जिससे उसकी जान बची. हल्ला करने पर अपराधी स्टेशन की दिशा में भाग खड़ा हुआ.
ज्ञात हो कि कल हुई हत्या की घटना से अभी लोग उबर भी नहीं पाए है कि इस घटना से लोग अपने आप को काफी असुरक्षित महसूस करने लगे है और साथ ही लोगों का आक्रोश प्रशासन पर गहराने लगा है.
हालाँकि पुलिस को सूचना देने पर पुलिस फौरन आई पर तब तक अपराधी भाग चुका था.
(Photo edited and added on 10.30 pm)
(रिपोर्ट: रानी देवी)
अभी-अभी: हिम्मत से व्यवसायी ने खुद को बचाया अपराधियों से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 18, 2016
Rating:

No comments: