अरमानों पर पानी फेरते बिना आए चले गए रेलवे के डीआरएम

आज मधेपुरा रेलवे के डीआरएम को आना था. वजह कई थी और लोग इस उम्मीद में भी थे कि शायद रेल इंजन कारखाना या अन्य विकास को डीआरएम के आने से गति मिल जायेगी. आने का समय पहले सुबह ग्यारह बजे बताया गया फिर दिन में कहा गया कि वे पुर्णियां चले गए हैं, लौटते समय मधेपुरा आयेंगे.
    पर देर शाम तक आम लोग, सम्बंधित अधिकारी और मीडियाकर्मी के इन्तजार को निराशा ही हाथ लगी और बताया गया कि डीआरएम सुधांशु शर्मा ने आज के मधेपुरा का प्रोग्राम आगे बढ़ा दिया. वे मधेपुरा को छोड़ते सीधे आगे निकल गए. दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि अब वो 5 फरवरी को आ सकते हैं.
    वजह जो भी रही हो, पर आज निर्धारित तिथि को उनके न आने से लोगों को निराशा हाथ लगी है और वो भी ऐसे समय जब इलाके के विकास चाहने वाले लोग यहाँ जल्द से जल्द रेलवे का अगला बड़ा काम शुरू होते देखना कहते हैं.
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
अरमानों पर पानी फेरते बिना आए चले गए रेलवे के डीआरएम अरमानों पर पानी फेरते बिना आए चले गए रेलवे के डीआरएम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 18, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.