
जिला मुख्यालय स्थित जदयू के कार्यालय में जदयू अध्यक्ष सियाराम यादव की अध्यक्षता में आज कई नेताओं और शिक्षकों ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. जिलाध्यक्ष सियाराम यादव और पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला ने मौके पर कहा कि 24 जनवरी 1924 को जन्में कर्पूरी ठाकुर बिहार के एक बार उपमुख्यमंत्री, दो बार मुख्यमंत्री और दशकों तक विधायक और विरोधी दल के नेता रहे. 1977 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने राज्य में आरक्षण लागू किया था और वे दबे-कुचलों के नेता के रूप में जाने जाते हैं. आज उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है.
मौके पर जिलाध्यक्ष सियाराम यादव और पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला के अलावे जदयू नेता प्रो० नन्द किशोर, विद्यानंद महतो, नरेश पासवान, शोक चौधरी, डॉ. नीरज कुमार, कमल दास, उत्तम प्रसाद यादव, मो० जुम्मन, नीलम जी, युगल राय, हरिनंदन कुमार आदि भी उपस्थित थे.
मधेपुरा: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 92वीं जयंती मनाई गई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 24, 2016
Rating:

No comments: