शरद यादव ने किया मधेपुरा करोड़ों की लागत से सैंकड़ों योजनाओं का शिलान्यास: मधेपुरा में इंडोर स्टेडियम भी शामिल

 राज्यसभा सांसद शरद यादव ने शुक्रवार को मधेपुरा के बी० एन० मंडल स्टेडियम परिसर में विभिन्न विकासपरक योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन किया.
        इन योजनाओं में सांसद के स्वयं के निधि के वित्तीय वर्ष 2015 -16  की पांच योजनाएं जो कुल 47 लाख रूपये की है, मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना की कुल 69 योजनाएं, जिनमें मधेपुरा अनुमंडल के 45 तथा उदाकिशुनगंज अनुमंडल की 24 योजनाएं, कुल लागत 12.81 लाख रूपये, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत नगर परिषद मधेपुरा में इंडोर स्टेडियम निर्माण की योजना (318 लाख रूपये), मुख्यमंत्री नगर विकास योजना की 11 योजनाएं (कुल राशि 2116.72 लाख रूपये) शामिल हैं. सांसद शरद यादव द्वारा रिमोट दबा कर शिलान्यास तथा उद्घाटन किये गए सभी योजनाओं की कुल लागत 2116. 72 लाख रूपये की बताई गई है.
    शिलान्यास सह उद्घाटन के अवसर पर आलमनगर के विधायक पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता, सिंहेश्वर विधायक रमेश ऋषिदेव, मधेपुरा के जिलाधिकारी मो. सोहैल, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, डीडीसी मिथिलेश कुमार, मधेपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि तथा आमलोग उपस्थित थे.
शरद यादव ने किया मधेपुरा करोड़ों की लागत से सैंकड़ों योजनाओं का शिलान्यास: मधेपुरा में इंडोर स्टेडियम भी शामिल शरद यादव ने किया मधेपुरा करोड़ों की लागत से सैंकड़ों योजनाओं का शिलान्यास: मधेपुरा में इंडोर स्टेडियम भी शामिल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 23, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.