
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के लालपुर सरोपटटी पंचायत के लक्षमिनियां टोला वार्ड नंबर 14 में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से 6 घर जल कर राख हो गए. आग लगने से नारायण यादव, वाना यादव, दिनेश यादव, छोटू यादव, गणेश यादव, रमेश यादव, रेखा देवी का घर जला और साथ ही मिहनत से कई वर्षों में जमा की गई लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका, पर परिवारों पर विपदा तो पड़ ही गई
मधेपुरा: शॉर्टसर्किट से जलकर छ: घर राख, लाखों की संपत्ति जली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 23, 2016
Rating:

No comments: