लापरवाह चालक दूसरे की मौत के जिम्मेवार हो रहे हैं और घरों को अँधेरा करने में रफ़्तार अपनी काली भूमिका अदा कर रही है.
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज और उदाकिशुनगंज मार्ग पर विष्णुपुर गाँव के पास आज दोपहर बाद एक ऑवरलोड ट्रैक्टर के धक्के से एक महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला दूध बेचने वाली थी और वह रहटा चौमुख के छठू साह की पत्नी थी. जानकारी मिली कि महिला गाँव से बिहारीगंज दूध बेचने आती थी और आज भी वह दूध बेचकर वापस एक लड़के के साथ सायकिल पर बैठकर आ रही थी, उसी समय यह हादसा हुआ.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. पर एक बात तय है कि दूध बेचकर परिवार का भरणपोषण करने वाली इस महिला की मौत से परिवहन विभाग की नींद टूटनी चाहिए और जिले भर में नाबालिग या बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले कम से कम ऑटो और ट्रैक्टर चालकों की जांच समेत ऑवरलोड को रोकने के ठोस कदम उठाये जाने चाहिए.
(रिपोर्ट: मो० रासीद)
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज और उदाकिशुनगंज मार्ग पर विष्णुपुर गाँव के पास आज दोपहर बाद एक ऑवरलोड ट्रैक्टर के धक्के से एक महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला दूध बेचने वाली थी और वह रहटा चौमुख के छठू साह की पत्नी थी. जानकारी मिली कि महिला गाँव से बिहारीगंज दूध बेचने आती थी और आज भी वह दूध बेचकर वापस एक लड़के के साथ सायकिल पर बैठकर आ रही थी, उसी समय यह हादसा हुआ.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. पर एक बात तय है कि दूध बेचकर परिवार का भरणपोषण करने वाली इस महिला की मौत से परिवहन विभाग की नींद टूटनी चाहिए और जिले भर में नाबालिग या बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले कम से कम ऑटो और ट्रैक्टर चालकों की जांच समेत ऑवरलोड को रोकने के ठोस कदम उठाये जाने चाहिए.
(रिपोर्ट: मो० रासीद)
दूध बेचकर लौट रही महिला की दुर्घटना में ददर्नाक मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 19, 2016
Rating:

No comments: