मधेपुरा जिला के कुमारखंड थानाक्षेत्र के मंगलवारा पंचायत के वार्ड नं. 1 में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में जहाँ कई घायल हुए वहीँ घायलों में से एक की आज मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार घटना कल की है जब बैजू दास और अशोक दास के बीच झगडा एक विवादित जमीन पर पुआल रखने को लेकर हो गया. बात बढ़ी और आरोप के मुताबिक बैजू दास के पक्षों की ओर से तीर और फरसा चलाये गए, जिसमें चार महिलाओं समेत अशोक दास और उसके पिता बिंदी दास बुरी तरह जख्मी हो गए थे. महिलाओं को इलाज के लिए कुमारखंड अस्पताल ले जाया गया, पर अशोक दास और बिंदी दास की हालत नाजुक देखकर उन्हें मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ आज बिंदी दास (65 वर्ष) की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार घटना कल की है जब बैजू दास और अशोक दास के बीच झगडा एक विवादित जमीन पर पुआल रखने को लेकर हो गया. बात बढ़ी और आरोप के मुताबिक बैजू दास के पक्षों की ओर से तीर और फरसा चलाये गए, जिसमें चार महिलाओं समेत अशोक दास और उसके पिता बिंदी दास बुरी तरह जख्मी हो गए थे. महिलाओं को इलाज के लिए कुमारखंड अस्पताल ले जाया गया, पर अशोक दास और बिंदी दास की हालत नाजुक देखकर उन्हें मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ आज बिंदी दास (65 वर्ष) की मौत हो गई.
मृतक के घायल पुत्र अशोक दास ने बताया कि चौठी दस, बबलू दास, सुरेन्द्र दास, नरेश दास, राहुल दास आदि ने मामूली सी बात पर फरसा और तीर चलाकर उनलोगों की ये हालत की है.
पुआल रखने की मामूली बात पर हुए विवाद में चली तीर, एक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 13, 2015
Rating:

No comments: