ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा दिन: पटना बनाम भागलपुर

 मधेपुरा जिला के पुरैनी में डॉ.  भीमराव अम्बेदकर मैदान में आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेदकर मेमोरियल अंतर जिला ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच आज खेला गया जिसमें भागलपुर और पटना की टीम आमने सामने हुई.
पटना और भागलपुर के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में मैच की शुरूआत भागलपुर के कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले से की.  निर्धारित 20 ऑवर मे जसटीन के 55, विवेक के 10 और अतिरिक्त 25 रन की बदौलत पटना की टीम ने  7 विकेट खोकर 121 बनाए. पटना की और से मनीष ने गेंदबाजी करते हुए 4 ऑवर में 13रन देकर 3 विकेट झटके.
    जवाब मे लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना की टीम 19 ओवर मे 8 विकेट खोकर मैच जीत कर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया. पटना की और से प्रकाश ने 21रन और विशाल के ताबड़तोड़ तीन गगनचुम्बी हैट्रिक छक्के की बदौलत मैच का रुख बदल दिया. जबकि भागलपुर की और से संजय ने 4 ओवर में 16र न देकर 4 विकेट लिए.
  कल यानि गुरुवार को समस्तीपुर और बेगुसराय के बीच मैच खेला जाना है.
ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा दिन: पटना बनाम भागलपुर ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा दिन: पटना बनाम भागलपुर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 23, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.