अभी-अभी: रफ़्तार ने फिर ली दूसरे की जान, एक पटना रेफर

तेज और लापरवाह चालक इन दिनों हत्यारे की भूमिका में आ गए लगता है. देर शाम फिर जिले में एक दुर्घटना ने एक की जान ले ली है.
    मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा थानाक्षेत्र के खोपैती के रोशन कुमार यादव पिता- विवेकांनद यादव और सुमन कुमार यादव अपने गाँव से मोटरसायकिल से मधेपुरा के लिए आ रहे थे. बताया जाता है कि उसी समय पिठाही चौक के पास तेज गति से आ रही अज्ञात सवारी ने इनकी मोटरसायकिल में जोरदार टक्कर दी जिससे दोनों मोटरसायकिल सवार सड़क पर गिर गए और बुरी तरह से घायल हो गए.
भीषण दुर्घटना में रोशन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि बुरी तरह घायल सुमन को पटना रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि मृतक अपने माता-पिता की एकलौती संतान थे.
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
.
अभी-अभी: रफ़्तार ने फिर ली दूसरे की जान, एक पटना रेफर अभी-अभी: रफ़्तार ने फिर ली दूसरे की जान, एक पटना रेफर  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 23, 2015 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.