
मिली जानकारी के अनुसार घटना चौसा रूपौली मुख्य मार्ग स्थित खोखन टोला के पास घटी जिसमें तेज तथा लापरवाही से चलाते हुए मैजिक ड्राइवर ने रत्नेश कुमार, पिता शंकर चौधरी, अभिया टोला बशैठा को कुचल दिया. घायल रत्नेश को ग्रामीणों की मदद से चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ डॉ. उपेन्द्र नारायण दिवाकर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.
जानकारी होते ही थाना अध्यक्ष चौसा सुमन कुमार सिंह अस्पताल पहुँच कर गम्भीर रुप सॆ घायल सॆ मिलकर जानकारी ली और गाड़ी का पता पुलिस लगा रही है .
बता दें कि जिले भर में तेज रफ़्तार वाहनों का कहर जारी है जो आए दिन लोगों को मौत के मुंह में पहुंचा रहा है, जिसपर लगाम लगाने के कोई सफल प्रयास होते नहीं दीख रहे.
अभी-अभी: टाटा मैजिक ने किशोर को कुचला, तेज रफ़्तार वाहनों का कहर जारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 27, 2015
Rating:

No comments: