धूमधाम से मनाया दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल का 5वां वार्षिकोत्सव

गत 6 दिसंबर को दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल का पाँचवां वार्षिकोत्सव काफी धूम-धाम से मनाया  गया. सुबह 11 बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी बद्रीनारायण मंडल, स्काउट-गाईड के जिला आयुक्त श्री जयकृष्ण यादव, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक श्री रामाधीन प्रसाद यादव, विद्यालय के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों के द्वारा संयुक्त रूप से केक काटा गया.
           वार्षिकोत्सव के इस असवर पर विद्यालय में वार्षिक खेलकूद एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाईं गई. मौके पर खेल-कूद का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी बद्री नारायण मंडल एवं प्रबंध निदेशक किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से ममशाल जला कर किया.
        अपने सम्बोधन में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मंडल ने कहा कि विद्यालय कम समय में ही शहर में अपना विशिष्ठ स्थान बना लिया है जो सराहनीय है. बच्चों के द्वारा खेले गये विभिन्न प्रकार के खेल से ओतप्रोत श्री मंडल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी काफी महत्वपूर्ण है.
       इस अवसर पर सेवानिवृत प्रधानाध्यापक परमेष्वरी प्रसाद यादव, डॉ. सिकेन्द्र पोद्यार, श्री गंगा प्रसाद यादव, चिरामणी प्रसाद यादव, अखिलेन्द्र कुमार अनिल, एवं भारी संख्या में  अभिभावक उपस्थित थे. क्रार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक विजय कुमार सिंह, सीमा गुप्ता, बन्दना कुमारी, चन्द्रमणी गुप्ता, रूपक सिंह, संतोष कुमार, रूपेश कुमार, रीचा कुमारी, सबिता कुमारी, गिटिका कुमारी, ब्रजेश कुमार, ललित कुमार का योगदान सराहनीय रहा. धन्यवाद ज्ञापन श्री विजय कुमार सिंह ने किया.       
(नि.सं.)                                                      
धूमधाम से मनाया दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल का 5वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल का 5वां वार्षिकोत्सव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 08, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.