“हमने चार महीने पहले ही घोषणा कर दिया था कि नीतीश फिर से इसबार मुख्यमंत्री होंगे.हम आपस में लड़ते रहे और समाज को कमजोर करने वाली ताकतें मजबूत होती रही. अब ऐसा नहीं होगा. हमें एकजुट होकर इस अंतिम लड़ाई को जीतना ही होगा.”
मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रस्तावित उच्च विद्यालय में आज मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंद्रशेखर के समर्थन में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो ने उक्त बाते कही. अपने पुराने अंदाज में लालू ने महिलाओं की भीड़ देखकर महिला पुलिस को आदेश दिया कि आने दो सब महिलाओं को डी-एरिया में.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने फिर नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस को इसबार हमेशा के लिए बिहार से बाहर खदेड़ देना है.
मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रस्तावित उच्च विद्यालय में आज मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंद्रशेखर के समर्थन में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो ने उक्त बाते कही. अपने पुराने अंदाज में लालू ने महिलाओं की भीड़ देखकर महिला पुलिस को आदेश दिया कि आने दो सब महिलाओं को डी-एरिया में.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने फिर नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस को इसबार हमेशा के लिए बिहार से बाहर खदेड़ देना है.
‘हमने चार महीने पहले ही घोषणा कर दिया कि नीतीश फिर इस बार मुख्यमंत्री होंगे’: लालू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 03, 2015
Rating:
No comments: