भोजपुरी अभिनेता सह सांसद मनोज तिवारी ने आज
मधेपुरा विधानसभा प्रत्याशी विजय कुमार विमल तथा बिहारीगंज विधानसभा प्रत्याशी रविन्द्र चरण यादव के पक्ष में मधेपुरा में चुनाव प्रचार किया.गम्हरिया के फुलकाहा स्थित महंथ हरिहर उच्च
विद्यालय के प्रांगण में मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार विमल के साथ मनोज तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार कॉंग्रेस के शासनकाल में भी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगते थे, मगर सोनिया गांधी ने नहीं दिया. आज नीतीश उसी सोनिया के साथ मिलकर गठबंधन बना लिए हैं. कहा कि मोदी सरकार को गुजरात वालों ने दस साल दिए तो देश की जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया. श्री तिवारी ने कहा कि ‘या देवी सर्वभूतेषु, सोनिया रूपेण संस्थिता’. कॉंग्रेस के समय के 2G घोटाले, कोयला घोटाले समेत कई अन्य घोटालों की याद दिलाते उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जनता को क्या नहीं मिला. अंत में गायक मनोज तिवारी ने मधेपुरा से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में गाना गाया कि ‘विजय विमल को आप सबों का प्यार चाहिए, इस बार बीजेपी की सरकार चाहिए.’दूसरी तरफ मुरलीगंज के बलदेव लक्षमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविन्द्र चरण यादव की मौजूदगी में उनके पक्ष मे जन सभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि महागठबंधन के लोग बिहार को विकास नही चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश मे विकास का झंडा गाड़ चुके हैं. सिर्फ आप लोगो का साथ चाहि, बिहार मे भी विकास की लहर दौड़ेगी और शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, बेरोगारी और मंहगाई ठीक हो जाऐगा.
चुनावी जन सभा को पूर्व मंत्री रेणु कुमारी ने भी संबोधित कर बीजेपी की वोट देने की बात कही.
(गम्हरिया से पुष्पा राज के साथ मुरलीगंज से अजय सिंह की रिपोर्ट)
‘आपलोग साथ दें तो बिहार में भी विकास की लहर दौड़ेगी’: मनोज तिवारी मधेपुरा में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 03, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 03, 2015
Rating:
No comments: