चुनाव के दौरान मधेपुरा में नहीं रह सकेंगे एसपी कुमार आशीष: चार दिनों का अवकाश स्वीकृत, आईपीएस दलजीत सिंह प्रभार में
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मधेपुरा एसपी कुमार आशीष मधेपुरा में नहीं रह पायेंगे. कल से लेकर 08 नवम्बर तक 2012 बैच के आईपीएस कुमार आशीष के प्रभार में 2007 बीच के आईपीएस दलजीत सिंह प्रभार में रहेंगे.
बिहार सरकार के गृह विभाग की आज जारी अधिसूचना संख्यां-1/एल०-01-10-21/ गृ.आ. -7759 के अनुसार मधेपुरा एसपी श्री आशीष को उनकी माँ की गंभीर बीमारी के कारण चार दिनों का आकस्मिक अवकाश और एक दिन का अनुमति अवकाश स्वीकृत करते हुए इन्हें मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दी गई है. इनकी अनुपस्थिति में दलजीत सिंह, पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (क्यू0) को तात्कालिक प्रभाव से दिनांक 08.11.2015 तक पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के प्रभार में रहने की स्वीकृत्ति दी गई है.
अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि उपर्युक्त अधिसूचना में भारत निर्वाचन आयोग की अनापत्ति प्राप्त है.
(नि.सं.)
बिहार सरकार के गृह विभाग की आज जारी अधिसूचना संख्यां-1/एल०-01-10-21/ गृ.आ. -7759 के अनुसार मधेपुरा एसपी श्री आशीष को उनकी माँ की गंभीर बीमारी के कारण चार दिनों का आकस्मिक अवकाश और एक दिन का अनुमति अवकाश स्वीकृत करते हुए इन्हें मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दी गई है. इनकी अनुपस्थिति में दलजीत सिंह, पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (क्यू0) को तात्कालिक प्रभाव से दिनांक 08.11.2015 तक पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के प्रभार में रहने की स्वीकृत्ति दी गई है.
अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि उपर्युक्त अधिसूचना में भारत निर्वाचन आयोग की अनापत्ति प्राप्त है.
(नि.सं.)
चुनाव के दौरान मधेपुरा में नहीं रह सकेंगे एसपी कुमार आशीष: चार दिनों का अवकाश स्वीकृत, आईपीएस दलजीत सिंह प्रभार में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 03, 2015
Rating:
No comments: