बदलते हुए समाज में सब्र नाम की चीज नहीं रह गई है और लोग किस छोटी बात पर आपस में लड़ जाएँ यह भी कहना मुश्किल हो चला है.
मधेपुरा जिले के खोपैती गाँव में एक मरे हुए कुत्ते की वजह से हुई मारपीट में एक वृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गया. खोपैती के रहने वाले दुक्खा दास को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि पड़ोस का कुत्ता मरने के बाद उसकी ये हालत करवा देगा. मिली जानकारी के अनुसार टोले में एक कुत्ते के मर जाने के बाद दुक्खा दास के पड़ोसी महेंद्र राम लक्ष्मण राम आदि ने उस कुते को दुक्खा दास के घर के बगल में फिकवा दिया. आरोप है कि दुक्खा दास ने जब इस बात को लेकर आपत्ति की तो अखिलेश राम और लक्ष्मण राम की पत्नी और बेटे ने गाली गलौज करते हुए दुक्खा दास को मारा-पीटा जिससे दुक्खा जख्मी हो गए जिनका इलाज आज सदर अस्पताल, मधेपुरा में चल रहा था.
(रिपोर्ट: महताब अहमद )
मधेपुरा जिले के खोपैती गाँव में एक मरे हुए कुत्ते की वजह से हुई मारपीट में एक वृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गया. खोपैती के रहने वाले दुक्खा दास को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि पड़ोस का कुत्ता मरने के बाद उसकी ये हालत करवा देगा. मिली जानकारी के अनुसार टोले में एक कुत्ते के मर जाने के बाद दुक्खा दास के पड़ोसी महेंद्र राम लक्ष्मण राम आदि ने उस कुते को दुक्खा दास के घर के बगल में फिकवा दिया. आरोप है कि दुक्खा दास ने जब इस बात को लेकर आपत्ति की तो अखिलेश राम और लक्ष्मण राम की पत्नी और बेटे ने गाली गलौज करते हुए दुक्खा दास को मारा-पीटा जिससे दुक्खा जख्मी हो गए जिनका इलाज आज सदर अस्पताल, मधेपुरा में चल रहा था.
(रिपोर्ट: महताब अहमद )
मरे हुए कुते ने लगाया झगड़ा: 75 साल का वृद्ध घायल होकर अस्पताल में भर्ती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 19, 2015
Rating:
No comments: