नवनिर्मित रेड क्रॉस भवन अब सेमिनार तथा वर्कशॉप के लिए भी होगा उपलब्ध

इंडियन रेड क्रॉस सोशायटी के बैनर तले आज मधेपुरा में हुई महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्ष जिलाधिकारी मो० सोहैल के अलावे मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, सिविल सर्जन गदाधर पांडेय, सचिव डा० अरूण कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
    बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर निर्णय लिए गए. नवनिर्मित रेड क्रॉस भवन में नर्सिंग होम का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा जिसका शुल्क 1502 रूपये होगा. अवर निबंधन कार्यालय में रेड क्रॉस की एक दान पेटी लगाई जायेगी जिससे लोग स्वेच्छा से दान कर सकेंगे. नए भवन को सेमिनार, वर्कशॉप या कार्यालय कार्य के लिए भी बुक कराया जा सकेगा जिसकी दर 1500 रू० प्रतिदिन तथा 200 रूपये साफ़ सफाई के लिए अलग से राखी  गई है. इस कार्य के लिए सुरक्षित राशि 2000 रूपये ली जायेगी जिसे बाद में लौटा दिया जाएगा.
    बताया गया कि पीएनबी के सौजन्य से 18 हजार रूपये की राशि रेड क्रॉस को डोनेट किया गया. आज की बैठक में डॉ० शांति यादव, डॉ० श्यामल किशोर यादव, डॉ० सचिदानंद यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.
नवनिर्मित रेड क्रॉस भवन अब सेमिनार तथा वर्कशॉप के लिए भी होगा उपलब्ध नवनिर्मित रेड क्रॉस भवन अब सेमिनार तथा वर्कशॉप के लिए भी होगा उपलब्ध  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 19, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.