आचार संहिता के मद्देनजर ढाबा तथा रेस्टोरेंट की छापेमारी

पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कराने के लिए जिला प्रशासन सख्त दीख रही है. मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड में अंचल अधिकारी अजय कुमार तथा चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने अपने दस्ते के साथ थानाक्षेत्र के कई ढाबे तथा रेस्टोरेंट पर छापामारी किया.
    छापेमारी के बाद चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कहीं भी किसी अवैध कारोबार के संकेत नहीं मिले हैं,लेकिन कुछ रेस्टोरेंट वाले को हिदायत दी गई है कि वह अपने रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरा लगवाए. अधिकारियों ने ढाबा और रेस्टोरेंट में रोज आने वाले कस्टमरों की गिनती की भी सूचना मांगी है और उन्हें हिदायत दी है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति की उपस्थिति की सूचना तुरंत थाना को दें. साथ ही ढाबे वाले को शराब न परोसने की भी सख्त हिदायत दी गई है.
आचार संहिता के मद्देनजर ढाबा तथा रेस्टोरेंट की छापेमारी आचार संहिता के मद्देनजर ढाबा तथा रेस्टोरेंट की छापेमारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 21, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.