विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर स्थानीय जयपालपट्टी चौक पर तारा टेंट हाउस के द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया. जागरण का विधिवत शुभारम्भ पार्षद ध्यानी यादव ने किया.
कलाकार रिभा यादव ने "संतोषी माता की जय-जय कारा" करके दर्शकों में समां बाँध दिया. कार्यक्रम में अशोक, पुष्पराज ने भी अपने एक पर एक गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर दिलीप फौजी साहब, जनेश्वर यादव, तारा देवी, महिला सामजसेवी ललित देवी, शिवनंदन यादव,रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष चन्दन मंडल, तारा टेंट हाउस के प्रोपराइटर सिंटू यादव व अन्य लोगों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही.
जागरण में मौजूद लोगों ने इस जागरण को खूब सराहा और कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में अपनत्व का माहौल स्थापित होता है. (नि.सं.)
कलाकार रिभा यादव ने "संतोषी माता की जय-जय कारा" करके दर्शकों में समां बाँध दिया. कार्यक्रम में अशोक, पुष्पराज ने भी अपने एक पर एक गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर दिलीप फौजी साहब, जनेश्वर यादव, तारा देवी, महिला सामजसेवी ललित देवी, शिवनंदन यादव,रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष चन्दन मंडल, तारा टेंट हाउस के प्रोपराइटर सिंटू यादव व अन्य लोगों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही.
जागरण में मौजूद लोगों ने इस जागरण को खूब सराहा और कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में अपनत्व का माहौल स्थापित होता है. (नि.सं.)
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भव्य जागरण का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 21, 2015
Rating:

No comments: