'काबा शरीफ पहुंचकर अपने राष्ट्र की तरक्की, शांति एवं एकता के लिए जरूर दुआ करें': हज यात्रियों से एसपी ने कहा
मधेपुरा जिले से हज के लिए जाने वाले 35 हज यात्रियों के जत्थे को रवाना करने से पहले मधेपुरा के नव पदस्थापित एसपी कुमार आशीष ने हज यात्रियों से मुलाक़ात की और उन्हें सम्मानित किया.
मधेपुरा जिला मस्जिद, मदरसा, कब्रिस्तान और ईदगाह निगरानी कमिटी द्वारा हज यात्रा के लिए किये गए आयोजन के मौके पर मधेपुरा एसपी कुमार आशीष ने कहा कि काबा शरीफ पहुंचकर अपने राष्ट्र की तरक्की, शांति एवं एकता के लिए जरूर दुआ करें.
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कमिटी के एमडी डॉ० परवेज ने कहा कि अपने नेक इरादे से ईमान को दुरुस्त कर लोग हज के लिए जाते हैं. उन्होंने भी हज यात्रियों से काबा शरीफ में अपने वतन में अमन और शांति की दुआ मांगने की अपील की.
मधेपुरा जिला मस्जिद, मदरसा, कब्रिस्तान और ईदगाह निगरानी कमिटी द्वारा हज यात्रा के लिए किये गए आयोजन के मौके पर मधेपुरा एसपी कुमार आशीष ने कहा कि काबा शरीफ पहुंचकर अपने राष्ट्र की तरक्की, शांति एवं एकता के लिए जरूर दुआ करें.
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कमिटी के एमडी डॉ० परवेज ने कहा कि अपने नेक इरादे से ईमान को दुरुस्त कर लोग हज के लिए जाते हैं. उन्होंने भी हज यात्रियों से काबा शरीफ में अपने वतन में अमन और शांति की दुआ मांगने की अपील की.
'काबा शरीफ पहुंचकर अपने राष्ट्र की तरक्की, शांति एवं एकता के लिए जरूर दुआ करें': हज यात्रियों से एसपी ने कहा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 12, 2015
Rating:
No comments: