एक तरफ जहाँ राजद और उनके समर्थक
नेता-कार्यकर्ता बिहार बंद को सफल कराने में लगे हुए थे, वहीं दूसरी तरफ सन्नाटे के बीच शहर में एक जगह मजनूओं की हरकतें स्कूल जाती छात्राओं को परेशान कर रही थी.
मधेपुरा जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी चौक पर आज दस बजे के आसपास
स्कूल जाती लड़कियों के साथ एक मोटरसायकिल पर सवार दो युवकों ने छेड़खानी कर दी.
लड़कियों के विरोध करने पर कुछ स्थानीय जागरूक युवकों ने भाग रहे मजनूओं को
मोटरसाकिल से पीछा कर पकड़ा. इस दौरान एक मजनू भागने में सफल हो गया जबकि दूसरा
लोगों के आक्रोश का शिकार हो गया.
स्थानीय लोगों द्वारा मधेपुरा पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस
आकर मजनू को अपनी गिरफ्त में लेकर थाने ले गई. छेड़खानी में संलिप्त दोनों युवक स्थानीय
बताए गए हैं. (नि.सं.)
मधेपुरा में छेड़खानी: मजनू की धुनाई कर पुलिस को सौंपा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 27, 2015
Rating:

No comments: