कोसी में अपराध का ग्राफ बढ़ा है पर पुलिस को कई
मामलों में सफलता भी मिल रही है. सहरसा रेल पुलिस ने एक 26
वर्षीय संदिग्ध को लोडेड देशी कट्टा के
साथ सहरसा
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर
दो से गिरफ्तार
कर लिया. युवक के कमर से पुलिस ने गुप्त सूचना के
आधार पर देशी कट्टा बरामद किया. गिरफ्त में आया युवक सौरबाजार प्रखंड के महखड़ गाँव का
रहने वाला
है और सख्ती बरतने पर अपना नाम सुरेश यादव बताया. रेल पुलिस
युवक को गिरफ्त में लेकर कर पूछताछ कर रही है.
सहरसा रेल थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को आज एक बहुत बड़ी
कामयाबी जरूर मिली है. लेकिन पुलिस को युवक से ये
खुलवाना बाकी है कि आखिर किन
कारणों से ये युवक कमर में
लोडेड देशी कट्टा लेकर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मंडरा रहा था. क्या युवक किसी
बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश में लगा था?
सहरसा: वारदात से पहले रेल पुलिस ने युवक को देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 11, 2015
Rating:
No comments: