मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड में पोलियो चक्र का उदघाटन बैरबन्ना मुसहरी में प्रखंड
प्रमुख श्रीमती कविता देवी ने दो बूँद पोलियो की खुराक पिला
कर किया. वही बीडीओ अजीत कुमार और चिकित्सा पदाधिकारी
डा. श्री निवास प्रसाद ने भी नवजात
शिशु को पोलियो की खुराक पिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर पीएचसी सिंहेश्वर के
द्वारा निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.
शिविर में डा. चन्द्र भान
सिंह ने 145 रोगियों का उपचार किया. मौके पर एलएस ममता रंजन, मुखिया
नंद किशोर ऋषिदेव, एएनएम माधुरी कुमारी, राज कुमारी देवी, बीएमसी आनंद कुमार आदि
मौजूद थे.
दो बूँद जिंदगी की: पोलियो चक्र शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 22, 2015
Rating:
No comments: