न छोड़ी जाए,
मेरे यार के जैसी है
न छोड़ी जाए’.- पंकज उधास
पुलिस
और शराब का रिश्ता शायद चोली-दामन के रिश्ते जैसा है. लोगों का मानना है कि
अधिकाँश कनीय पुलिस अधिकारी शराब का सेवन करते हैं. अब कारण कार्य का अतिरिक्त
दवाब हो या फिर परिवार से दूर रहने के कारण ये गम को भुलाने के लिए पीते हों, पर
आज देर शाम सिंहेश्वर में जो कुछ हुआ, वो होना नहीं चाहिए था.
मिली
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर मंदिर के हाथी गेट के सामने राम-जानकी मंदिर के परिसर
में मौजूद कुएं में सिंहेश्वर मंदिर में तैनात एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में गिर पड़े. ‘धड़ाम’ की जोरदार आवाज पर जब लोग दौड़े
तो देखा कि करीब 14 फीट गहरे सूखे कुएं में एक व्यक्ति छटपटा रहा है. जानकारी
मिलने पर आमलोगों की मदद से कुएं के बाहर के पुलिसकर्मियों ने घंटों मशक्कत कर उसे घायल अवस्था में
कुएं से बाहर निकाला. कुएं में गिरे पुलिसकर्मी का नाम हवलदार हरिश्चंद्र भगत
बताया गया है. इलाज कर रहे डॉ. बी.बी. मंडल ने कहा कि सर में डेढ़ इंच गहरी चोट है और चार टाँके लगे हैं.
कुँए में हवलदार
का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मधेपुरा: शराब पीकर कुएं में गिरा पुलिसकर्मी !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 21, 2015
Rating:
No comments: