सुपौल| सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के बेला टेढा
गांव में रविवार की रात एक सनसनीखेज हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मां (30
वर्ष) व बेटे (7 वर्ष) की हत्या किसी धारदार हथियार से कर दी गई है.
मामले में मृतका के भाई मो. खालिद
के आवेदन पर थाना कांड संख्या 99/15 दर्ज किया गया है, जिसमें 16 लोगों को नामजद किया
है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका का पति पिछले दो साल से विदेश में रह
रहा है. इसी बीच मृतका कुछ दिन पहले घर से फरार हो गई थी जो पिछले दिन घर वापस आयी
थी. यहां बता दें कि मृतका की तीन खास बहन
भी इसी थानाक्षेत्र में रह रही है, जिसमें एक उसकी पडोसी भी है.
थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया
कि प्रथम द्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है अनुसंधान जारी है. मृतका का एक छोटी
बेटी है जो बार बार रो रो कर मां व भाई को खोजती है.
सुपौल: धारदार हथियार से काटकर माँ-बेटे की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 15, 2015
Rating:

No comments: