व्यवहार न्यायालय, मधेपुरा एवं अनुमंडलीय न्यायालय,
उदाकिशुनगंज में सामान्य पिउन (पदचर), माली, दफ्तरी, स्वीपर, प्रोसेस सर्वर, ट्रेजेरी मेसेंजर एवं रात्रि प्रहरी के 40 चतुर्थवर्गीय पदों
पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं.
कुल 40 रिक्त पदों में सामान्य
पिउन/पदचर के 25, माली-1, दफ्तरी-1, स्वीपर-2, प्रोसेस सर्वर-9, ट्रेजेरी मेसेंजर-1
एवं रात्रि प्रहरी के 1 पद के लिए वेतनमान- 5200-20200 मे ग्रेड पे- 1800 तथा समय
समय पर अनुमान्य भत्ता के साथ तय किये गए हैं. शैक्षणिक योग्यताए सभी पदों के लिए साक्षर
होना रखा गया है और हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओ में पढ़ने लिखने का कामचलाऊ ज्ञान
होना चाहिए. उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए तथा सायकिल चलाने की
जानकारी होनी चाहिए.
सभी पदों
के लिए उम्र सीमा 01-06-2015 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सामान्य
वर्ग के लिये 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग /अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए 40
वर्ष, अनारक्षित वर्ग की महिला के लिए 40 वर्ष, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति
(पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष तय की गई है.
विज्ञापन
संख्या- 01/2015 के प्रकाशन की तिथि 16.06.2015 तथा अंतिम तिथि 15 .07.2015 है. पूरा विज्ञापन
तथा फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया आज के दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र पर देखा जा
सकता है. (नि.सं.)
सिविल कोर्ट मधेपुरा में 40 रिक्त पदों के लिए निकली वेकेंसी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 16, 2015
Rating:
No comments: