विजयघाट पुल पर आवागमन बढ़ी, पर सड़क वही: दुर्घटनाएं हुई आम

विजय घाट पुल का उदघाटन हुआ और तब से इस रूट पर गाड़ियों का आवागमन कई गुना बढ़ चला है पर सड़क का हाल अबतक उसी तरह दुर्भाग्यपूर्ण बना हुआ है.
 टूटी और जर्जर सड़कों पर अब भीड़ की वजह से दुर्घटनाओं की रफ़्तार में तेजी आने लगी है. आज नवगछिया से चौसा आ रही एक ऑटो को विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक ट्रैक्टर ने  लौआलगान मोड़ के निकट जोरदार धक्का मार दिया. टैम्पू में करीब एक दर्जन लोग सवार थे. धक्का लगने से टैम्पू में सवार जगदीश भगत (60 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसका इलाज चौसा अस्पताल में चल रहा है.
बता दें कि चौसा में एक ऑटो पर 12 लोगों को लाद लिया जाता है.  शर्मनाक तो यह है कि चौसा थाना के सामने ही ओवरलोडिंग का काम धड़ल्ले से होता है पर प्रशासन खामोश रहती है.
विजयघाट पुल पर आवागमन बढ़ी, पर सड़क वही: दुर्घटनाएं हुई आम विजयघाट पुल पर आवागमन बढ़ी, पर सड़क वही: दुर्घटनाएं हुई आम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 16, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.