
उन्होंने बीजेपी को ठगवा पाटी करार देते हुए कहा कि भाजपा ने लोक सभा में
कालाधन लाने की बात कही, जिससे
हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये आ जाऐगे. उन्होंने सवालिया लहजे में लोगों से पूछा कि क्या
किसी के खाते में 15 लाख
रुपया आया ?
क्या ऐसी सरकार पर आप विश्वास
कर सकते हैं? उन्होंने ऐसे ठग, फरेबी,
मायावी लोगों से बच कर
रहने की बात कही. विधायक ने कहा कि भैरवपुर में बिजली का ग्रिड के
बनने से इस
क्षेत्र में 22 घंटे बिजली रहती है. मजरहटपुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इस इलाके के
लिये सबैला में बन रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल कोशी के लिए अमृत का कुण्ड
साबित होगा.
कुमारखंड प्रखंड में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा जबसे बीजेपी हमसे
अलग हुआ है तो मध्यान्ह भोजन
में जहर दिया जाने लगा है. चापाकल में जहर पडने लगा है. कई ऐसे कार्य में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की संलिप्तता पाई गई है. नीतीश कुमार विकास पुरूष हैं. इनके
शासन काल में
बिहार का विकास हुआ है. कुमारखंड के जदयू अध्यक्ष देवरिता
देवी ने कहा कि बीजेपी
में डिक्टेटरशिप हैं. इसका ताजा उदाहरण बीजेपी
के वरिष्ठ नेता
लालकृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र
मोदी की सरकार में
आपातकाल जैसी स्थिति की बात कही.
शंकरपुर प्रखंड में विधायक ने कहा बीजेपी पूंजीपतियों की पार्टी है, यह
गरीबों का
हित कर ही नहीं सकता है. महादलितों को सम्मान देने में नीतीश कुमार का कोई सानी नही है. धरना को व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक चौधरी, महादलित मंच के जिला अध्यक्ष नीरज ऋषिदेव, सियाराम यादव, क्रांति यादव, दीपक यादव, दानी
मंडल, मनोज यादव, सोने लाल मंडल, गुलहसन ने भी संबोधित किया.
मौके पर तेज नारायण मंडल, अशोक साह, गोवर्धन
मेहता, राजेंद्र यादव, शंभू मंडल, गुलशन
कामत, बबलू ऋषिदेव, भुवनेश्वरी यादव, मदन सिंह, श्याम सुन्दर मंडल, कुमारखंड से नवीन कुमार, प्रदीप
यादव, प्रमोद यादव, रतन कुमार, संजय गांधी, मो.
ताहीर, योगेन्द् मंडल, डोमी पासवान शंकरपुर से प्रखंड अध्यक्ष
पप्पू यादव, छेदी यादव, जगरूप पहाडी, मो. सुलेमान, दीप
नारायण नाहटा,
राजेश यादव शामिल थे.
किसी के खाते में 15 लाख रूपया आया?: भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ जदयू का धरना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 22, 2015
Rating:

No comments: