मधेपुरा: बिहारीगंज सीडीपीओ के साथ गाली-गलौज, मारने को उठाया ईंट-पत्थर

जिले के कई आंगनबाड़ी केन्द्र विवाद का केन्द्र बनते जा रहे हैं.
      ताजा मामले में आज जिले के बिहारीगंज में टीएचआर वितरण के दौरान हुए हंगामे में कुछ नौजवान लड़कों, वार्ड सदस्य तथा कुछ महिलाओं के द्वारा सीडीपीओ के साथ गाली-गलौज की गई और लोग काफी उग्र हो गए.
      बिहारीगंज थाना को दिए गए आवेदन में सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि बिहारीगंज पंचायत के वार्ड नं 16 पर टीएचआर वितरण के दौरान उनके साथ कुछ नौजवान लड़कों, वार्ड सदस्य तथा कुछ महिलाओं ने गाली-गलौज शुरू किया और ईंट-पत्थर उठाकर मारने को तत्पर हो गए. फिर कुछ लोग गाड़ी की तरफ लपके कि गाड़ी को ही तोड़फोड़ कर जला दो. ऐसी स्थिति देखकर उन्होंने सेविका के घर में छुपकर थाना प्रभारी को फोन किया. सीडीपीओ का कहना था कि थाना प्रभारी के सामने भी लोग गाली-गलौज करते रहे. सीडीपीओ ने कार्यवाही की मांग की है.  (दिव्य प्रकाश की रिपोर्ट)
मधेपुरा: बिहारीगंज सीडीपीओ के साथ गाली-गलौज, मारने को उठाया ईंट-पत्थर मधेपुरा: बिहारीगंज सीडीपीओ के साथ गाली-गलौज, मारने को उठाया ईंट-पत्थर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 22, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.