सोमवार को अचानक ही लंबे अरसे बाद प्रशासन की नींद खुली और
सिंहेश्वर बाजार से अतिक्रमण हटाने आनन फानन में अधिकारियों की एक टीम सिंहेश्वर बाजार पहुंची और अतिक्रमण हटाने
की कार्रवाई
शुरू की. अचानक चले सरकारी डंडे
से लोग हतप्रभ रह गए. जाम के कारण
आये दिन हो रहे सडक
दुर्घटना से मुक्ति के लिए लोगों ने भी प्रशासन
का सहयोग किया.
बता दें कि सिंहेश्वर बाबा भोले शंकर की नगरी हैं और यहाँ लाखों
श्रद्धालु बाबा को जल चढाने आते हैं. यहाँ मंदिर
रोड की तरफ स्थिति इतनी खराब है कि श्रद्धालुओं का पैदल चलना भी
मुश्किल हो जाता है. दुकानदार
दोनो तरफ से छज्जों को इतना बढा
कर लगाये रखते हैं कि मंदिर
रोड कबाड़ी बाजार की तरह
लगता है. वहीं सत्तू
गली में दो जगह नाला का पानी श्रद्धालुओं के चरण पखारते रहते हैं. सरकारी
योजनाओं का दुरुपयोग यहां देखा जा सकता
है कि
दुकानदार अपनी दुकान रोड पर ही लगाये रहता है. उससे
भी बदतर स्थिति शर्मा
चौक से लेकर हास्पीटल रोड की है, जहाँ दुकानदारों को प्रयाप्त जगह
रहने के बावजूद कंपीटिशन के कारण वे पूरी दुकान ही सड़क पर लगा देते हैं. गिट्टी और
बालू भी सडक के किनारे
ही गिराया जाता है. गिट्टी
बालू लोड करते समय पूरी सडक पर ट्रैक्टर
लगा कर घंटो सडक जाम
कर दिया जाता है.
आज दूसरे दिन प्रशासन ने माइकिंग कर अतिक्रमणकारियो को अतिक्रमण खाली
करने के लिए अगाह किया है. प्रशासन की मुस्तैदी देखकर लगता है कि
इस बार अतिक्रमणकारियो पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अमली जामा पहनाया जायेगा.
इस बावत
सिंहेश्वर बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि कल से अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कारवाई की जायेगी और
अवैध रूप से लगाए हुए दुकानों के सामान सीज कर लिए जायेंगे.
सिंहेश्वर में फिर चलेगा प्रशासन का डंडा: बाकी अतिक्रमण भी हटाने के लिए हुई माइकिंग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 16, 2015
Rating:
No comments: