सुपौल: नियोजित शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग को लेकर बिहार पंचायत नगर शिक्षक संघ के दर्जनों शिक्षक ने सुपौल के गांधी मैदान से मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लोहिया नगर चौक पहुंची, जहां एक नुक्कड सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता करते हुए कोषाध्यक्ष पंकज प्रभात ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगो को पूरा नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने आगामी 22 मई को पटना में आहूत शिक्षक अधिकार रैली में शिक्षकों को सपरिवार जाने की अपील की. जिसका समर्थन संघ के शिक्षकों ने किया. इस मौके पर मो० खुर्शीद आलम, परमानंद प्रभाकर, राजीव झा, मुनेश्वर सिंह, राकेश रंजन, अरविंद कुमार, विनोद कुमार सिंह सहित दर्जनों संघ के सदस्य मौजूद थे.  
सुपौल: नियोजित शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस सुपौल: नियोजित शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 19, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.