विधानसभा चुनाव में जिले में होंगे कुल 11 लाख 70 हजार मतदाता: बोगस वोटिंग रोकने के लिए जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में आधार नंबर को वोटर कार्ड से जोड़ें

मधेपुरा जिला समाहरणालय के सभागार में आज जिला प्रशासन की जिले के विभिन्न पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक विशेष बैठक हुई.
      जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जनप्रतिनिधियों के साथ की गई बैठक में जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि सभी राजनीतिक दल अपने क्षेत्र में लोगों को अपना-अपना आधार कार्ड नंबर वोटर कार्ड से जोड़ें. ऐसा होने पर चुनाव के समय फर्जी या बोगस वोटिंग का आरोप भी दूसरे दल पर नहीं लग पायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार चुनाव आयोग द्वारा सही वोटर लिस्ट बनाने पर काफी जोर दिया जा रहा है.
      जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने राजनैतिक दलों के साथ मीडिया से भी अपील की है कि यदि निर्वाचन सूची में कोई त्रुटि हो तो उसे उजागर करें तथा जागरूक मतदाताओं से अपील करें कि वे आधार कार्ड की सीडिंग घर बैठे की करें.
      जानकारी दी गई कि वर्ष 2010 के विधान सभा चुनाव में जिले के कुल मतदाता की संख्यां 6,05,095 थी, जबकि 2014 के लोकसभा में वोटरों की संख्यां 10,35,042 थी और वर्तमान में कुल मतदाताओं की संख्यां 11,70,083 है जिसमें पुरुष वोटर 6,10,596 और महिला वोटर 5,59,454 है जबकि अन्य की संख्यां 33 है. इनमे 18 से 19 वर्ष के वोटरों की संख्यां 67,686 है. बताया गया कि 22,928 नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. मतदाता सूची में संशोधन का कार्य जारी है और इसमें सबके सहयोग की अपेक्षा है.
(ए.सं.)
विधानसभा चुनाव में जिले में होंगे कुल 11 लाख 70 हजार मतदाता: बोगस वोटिंग रोकने के लिए जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में आधार नंबर को वोटर कार्ड से जोड़ें विधानसभा चुनाव में जिले में होंगे कुल 11 लाख 70 हजार मतदाता: बोगस वोटिंग रोकने के लिए जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में आधार नंबर को वोटर कार्ड से जोड़ें Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 19, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.