पुलिस व जिम्मेदार नागरिकों की सक्रियता
से देह व्यापार के लिए अपहरण की गई तीन नाबालिग
लड़कियां देह मंडी में बिकने से बच गई. सामाजिकता को दागदार कर अपने ही समाज व जाति से भटके
युवक ने ऐसी घटना को
अंजाम देने का प्रयास किया था.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को श्रीनगर थाना क्षेत्र के ईसराइन बेला पंचायत स्थित मधुबनी गांव में मुन्ना ठाकुर के दरवाजे पर हरिजन टोला वार्ड नंबर 7 की तेरह से साढे 14 वर्ष की तीन लड़कियां मजदूरी में मक्का सुखाने के बाद जब शाम को 6 बजे घर लौट रही थीं तो लौटने के क्रम में घरदौल गांव स्थित नहर पुल से पूरब पहले से ही घात लगाए 28 वर्षीय युवक जनक सरदार ने उनका रास्ता रोक लिया और बगल की मक्का के खेत की ओर चलने को कहा. लडकीयो के इंकार करने पर जनक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. डरी सहमी लड़कियों को मजबूरन युवक के साथ जाना पडा.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को श्रीनगर थाना क्षेत्र के ईसराइन बेला पंचायत स्थित मधुबनी गांव में मुन्ना ठाकुर के दरवाजे पर हरिजन टोला वार्ड नंबर 7 की तेरह से साढे 14 वर्ष की तीन लड़कियां मजदूरी में मक्का सुखाने के बाद जब शाम को 6 बजे घर लौट रही थीं तो लौटने के क्रम में घरदौल गांव स्थित नहर पुल से पूरब पहले से ही घात लगाए 28 वर्षीय युवक जनक सरदार ने उनका रास्ता रोक लिया और बगल की मक्का के खेत की ओर चलने को कहा. लडकीयो के इंकार करने पर जनक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. डरी सहमी लड़कियों को मजबूरन युवक के साथ जाना पडा.
सुपौल जिले के जदिया थाना स्थित बघैली
में शाम के 8 बजे
के करीब वहां के लोगों को इन पर संदेह हुआ.
संदेह के आधार पर युवक
और लड़कियों से पूछताछ करने पर संदेह होने पर लड़कियों के परिजन
व श्रीनगर थाना अध्यक्ष को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना
अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी तथा एसआई राजकिशोर यादव
ससस्त्र बल
के साथ वहाँ
पहुँच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. लड़कियों को सुरक्षित लेकर वापस
थाना लाया.
कोलकाता के देह व्यापार की मंडी में थी बेचने की योजना:- मुक्त कराई गई लड़कियों ने थानाध्यक्ष को बताया कि अपहरणकर्ता युवक अपने मोबाइल से कोलकाता के एक लड़की तस्कर गिरोह के सदस्य से बात कर रहे थे. वे बातचीत में कह रहे थे कि तीन लड़कियां हमारे कब्जे में हैं उन्हें गाडी भेज कर ले जाएँ.
पहले भी लग चुका है आरोप:- बताया जाता है कि ईसराइन बेला पंचायत के मधुबनी गांव निवासी जनक सरदार मंगलवाडा बरैया टोला वार्ड नंबर 6 के निवासी लक्ष्मण सुतिहार की पुत्रवधु व हीरालाल सुतिहार की पत्नी का 6 माह पूर्व शादी की नियत से अपहरण कर लिया था. लेकिन सामाजिक दवाब के बाद उसने दो दिन बाद मुक्त कर दिया था. मधुबनी के ग्रामीणों का कहना है कि जनक सरदार शुरू से ही अपराधी प्रवृति का है. दस साल पहले कुमारखंड थाने के गढिया में शादी किया था जिसमें उसकी दो संतान भी है. परंतु बीबी -बच्चे को छोड कर एक वर्ष पूर्व पंजाब से बहला-फुसलाकर एक लडकी का अपहरण कर लिया और उससे शादी कर लिया.
थानाध्यक्ष ने बताया एक लडकी की
माँ के बयान पर देह
व्यापार करवाने के
उद्देश्य से अपहरण करने के आरोप में
थाना कांड संख्या 26/15 घारा
363 , 366
ए, 370 (4)(5), 504,
506 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. लड़कियों को 164 द.प्र.सं. के तहत बयान के लिए मधेपुरा कोर्ट भेजा जा रहा है.
देह व्यापार के लिए अपहरण की गई तीन नाबालिग लड़की देह मंडी में बिकने से बची
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 17, 2015
Rating:

No comments: