
छापेमारी के
दौरान विक्रेता के दुकान में रासायनिक खाद की कुल 38 खाली बोरी में सरकारी चावल को
पलटी किये हुए अवस्था में पाया. इसके अलावा 25 बोरी चावल सरकारी बोरी में ही सील पाया.
बताया गया कि उक्त 25 बोरी चावल भी खाद के बोरी में पलटी करने ही वाला था कि मौके
पर थानाध्यक्ष को आते देख विक्रेता व मजदूर भाग गए.
सूचना मिलने पर दुकान पर पहुचे जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी
विजय कुमार रजक ने बताया कि विक्रेता स्टॉक पंजी को लेकर फरार हो गया है. निरीक्षण
के दौरान खाद के 38 बैग में चावल भरे हुए मिले हैं. दुकान मे पुलिस बल तैनात कर
अनुमंडल पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई
उनके आने के बाद की जाएगी.
जन वितरण प्रणाली दुकान पर छापेमारी: स्टॉक पंजी लेकर विक्रेता भागा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2015
Rating:

No comments: